जौनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस दिया है। 3 और 4 अप्रैल को होने वाले नामांकन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित व अन्य ब्लॉको में भी बल्ली बैरीकेटिंग लगाकर नामांकन कक्षों घेर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है।15 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए तैयारी शुरू।
संबंधित इलाकों के अधिकारी और सीओ अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं।इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी राम कुमार द्विवेदी ने बताया कि 21 ब्लाकों में अलग-अलग नामांकन सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत निर्वाचन के पर्चे भरे जाएंगे।
इसके अलावा जिला पंचायत के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कोर्ट नंबर 11, 12 ,13, 14 15 और 16 ,17 इन कोर्ट में 83 वार्डों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इन नामांकन पत्रों को प्राप्त करने के लिए 7 सीआरओ साथ में लगे हुए हैं।सभी लोग नामांकन पत्रों को प्राप्त करेंगे।
इसके अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बैरिकेटिंग व्यवस्था करा दी गई है। ट्रैफिक डायवर्शन जहां-जहां आवश्यकता होगी करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त और जो आवश्यक व्यवस्थाएं हैं जैसे पेयजल की व्यवस्था वीडियो ग्राफी आदि की व्यवस्था कराई जाएगी।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए सकुशल ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए असलहो को जमा करा दिया गया है। क्षेत्र में एसडीएम सीओ भ्रमण कर रहे हैं।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें