सुब्रत राय, सहारा इंडिया के चेयरमैन व सेक्टर मैनेजर सहित कई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

सुब्रत राय, सहारा इंडिया के चेयरमैन व सेक्टर मैनेजर सहित कई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

लखनऊ । जमाकर्ता को समय पर राशि वापस नहीं करने के मामले में नवादा जिला उपभोक्ता फोरम ने सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उनके अलावा सहारा बैंक के सेक्टर मैनेजर, नवादा और रीजनल वर्कर, रीजनल कार्यालय बिहारशरीफ के विरुद्ध भी वारंट निर्गत किया गया है।

जानकारी के अनुसार नगर के जवाहर नगर निवासी पूनम सिन्हा ने आयोग में वाद दायर करते हुए कहा था कि उनके पति निर्मल कुमार सिन्हा ने सहारा इंडिया में 12.04 लाख रुपये जमा किए थे।
उस भुगतान एक जून 2019 को किया जाना था। इस बीच उनके पति निर्मल कुमार सिन्ह की मृत्यु हो गई। इसके बाद पूनम जब भुगतान के लिए सहारा के कार्यालय गईं तो राशि का भुगतान करने की बजाय दूसरी स्कीम में राशि जमा करने का दबाव बनाया गया। इस पर उन्होंने सहारा इंडिया के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयोग के अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव व सदस्य डॉ. पूनम शर्मा ने तीन फरवरी 2021 को आदेश पारित करते हुए 11 फीसद सूद के साथ जमा राशि 12.04 लाख रुपये भुगतान का आदेश दिया।
साथ ही मानसिक प्रताडऩा व वाद खर्च के रूप में 20 हजार रुपये भी भुगतान करने का आदेश जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी आदेश पर अमल नहीं किया गया। इस पर आयोग के आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ के एसएसपी को गिरफ्तारी वारंट भेजते हुए सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है। अब देखना है कि वादी को कब तक उनका पैसा मिल पाता है। बहरताल आयोग के इस आदेश की चर्चा हर ओर हो रही है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने