जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय परिसर में स्थित एल 2 स्पेशल कोविड 19 हास्पिटल में कुछ ही अंतराल के अंदर एक एक कर चार संक्रमित मरीजों की गई जान।
कोरोना संक्रमण से ग्रसित चारो संक्रमितों की उम्र 50 वर्ष के ऊपर बताई जा रही, जो किसी न किसी बीमारियों से ग्रसित थे।कोरोना के संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है. अस्पताल से लेकर श्मशान तक लोगों के चेहरे पर निराशा है. कहीं अस्पताल में होंठों पर अपनों के जल्द ठीक हो जाने की दुआ है तो शमशान घाट पर लोगों की आंखों में आंसू हैं. अपनों को खोने का दर्द उनके चेहरे से साफ झलक रहा है. यूपी के जौनपुर में रामघाट पर एक साथ चार कोविड से मरे लोगों का दाह संस्कार देखकर लोग इसकी गंभीरता को शायद समझ रहे होंगे. जौनपुर में भी कल रिकॉर्ड 263 मामले सामने आए थे. मारने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. अब यह संख्या बढ़कर कुल 108 हो गयी है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें