केंद्र सरकार के अधीन सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन प्रणाली का केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया

केंद्र सरकार के अधीन सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन प्रणाली का केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया

जौनपुर। दवा व्यवसाय के लिए जारी किए जाने वाले लाइसेंस और उनके नवीनीकरण में देशव्यापी एकरूपता लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में सुगम द्वारा एक जैसी नई व्यवस्था लागू किए जाने का जनपद के अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है। 

संगठन के सचिव राजेंद्र निगम ने बयान जारी कर कहा है कि सुगम द्वारा लाइसेंस निर्गत करने और  नवीनीकरण  से व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि उनका संगठन एक लंबे समय से लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरणकी प्रणाली  में पारदर्शिता के लिए मांग करता रहा है।
इस संबंध में प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक लगातार पत्र व्यवहार किया गया था।
केंद्र सरकार के अधीन सेंट्रल ड्रग्स  स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने ऑनलाइन पोर्टल सुगम के लिए इस नई व्यवस्था को लांच किया है ।31 मार्च से शुरू हुई यह व्यवस्था पहले 15 दिन ट्रायल के तौर पर पूरे देश में परखी जाएगी।
व्यवस्था को ऑनलाइन नेशनल ड्रग लाइसेंस इन सिस्टम के नाम से जाना जाएगा।
संगठन ने जनपद के सभी थोक एवं रिटेल कैमिस्टों से अपील की है कि पहले से चल रहे प्रदेश पोर्टल पर अपने लाइसेंस और प्रतिष्ठान के समस्त विवरण को अपडेट करा दें जिससे केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई व्यवस्था में  अपने आप सम्मिलित हो सके।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने