गैगेस्टर व अन्य मुकदमें में वांछित 02 अभियुक्तों को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैगेस्टर व अन्य मुकदमें में वांछित 02 अभियुक्तों को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। राजकरन नैयर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल निर्देशन व पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय हमराह द्वारा आज दिनांक 31/5/2021 को मु0अ0सं0- 37/2021,धारा- 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में चल रहे वांछित अभि0 अली रजा पुत्र स्व0 नजरूद्दीन नि0 लेदहरी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गोरारी बाजार से व मु0अ0सं0- 531/17 धारा- 147/148/149/323/352/506/307 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट  के 3 वर्ष से वांछित चल रहे, अभियुक्त सद्दाम पुत्र शेरअली निवासी लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को घेरा बन्दी करके ग्राम लमहन थाना महराजगंज से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय लाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगेगा ।
#गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1.अली रजा पुत्र स्व0 नजरूद्दीन नि0 लेदहरी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
2. सद्दाम पुत्र शेरअली  निवासी लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर।
#आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-37/021,धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0-151/20,धारा-3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्ररता निवारण अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0-8/019,धारा-147/323/336/504/506 आईपीसी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
#सद्दाम पुत्र शेरअली
1.मु0अ0सं0-531/17,धारा-147/148/149/323/352/506/307 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.SHO राजेश यादव  थाना खेतासराय
2.उ0नि0 प्रेमकिशोर सिंह, उ0नि0 राकेश सिंह,उ0नि0 अरूण पाण्डेय-
3.हे0का0 अखिलेश यादव, का0 दिनेश सरोज, का0 दुर्गेश कुमार, का0 सुनील यादव,का0 राहुल सोनकर, का0 विशाल प्रसाद  थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने