आज भी 140 लोग मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव,रिकवरी रेट हुई 88.27, पॉजिटिविटी सिर्फ 3.62 फीसदी

आज भी 140 लोग मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव,रिकवरी रेट हुई 88.27, पॉजिटिविटी सिर्फ 3.62 फीसदी

जौनपुर। जिले में करीब डेढ़ माह तक महामारी की भयावह स्थिति से जूझने के बाद अब राहत भरी खबरें आने लगी हैं। कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा जहां तेजी से बढ़ रहा है, वहीं नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। जिले का रिकवरी रेट 88.27 प्रतिशत हो गया है, जबकि पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 3.62 है। मृत्यु दर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा सिर्फ 1.01 ही रह गया है। एक माह पहले तक यह 1.6 प्रतिशत से अधिक था।

पंचायत चुनावों की शुरुआत के साथ मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना के केस में अचानक वृद्धि हुई थी। पहले रोजाना सौ से डेढ़ सौ मरीज मिल रहे थे, फिर इनकी संख्या 400 तक पहुंच गई। पंचायत चुनाव के बाद रोजाना औसतन पांच सौ मरीज मिलने लगे थे। मरने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही थी। रोज 5-6 लोग कोरोना के प्रभाव से जिंदगी की जंग हार रहे थे। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची हुई थी। कोरोना कर्फ्यू के असर और जांच में तेजी के चलते अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है। ताजा आंकड़े के तहत जिले में कोरोना के 2209 एक्टिव केस ही रह गए हैं। इसमें भी 2013 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
खास बात यह कि रिकवरी रेट में जबरदस्त वृद्धि हुई है। अब यह 88.27 प्रतिशत तक पहुंच गया है। शनिवार को पॉजिटिविटी रेट महज 3.62 तो मृत्यु दर 1.01 ही रहा।
सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि डॉक्टर, कर्मचारियों की मेहनत, रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से गांव-गांव जांच व मेडिकल किट के वितरण से स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

16/05/2021,आज आये 7399 कोरोना रिपोर्ट में,140 लोग कोरोना संक्रमित मिले है,7259 रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 304 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर गए है, 2 संक्रमितों की मौत हो गई।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने