18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के संबंध में मिला शासनादेश, जाने क्या करना होगा

18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के संबंध में मिला शासनादेश, जाने क्या करना होगा

जौनपुर। जिले में 18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के संबंध में शासनादेश मिल चुका है। आगामी 01जून 21 से टीका करण का अभियान चलेगा। इसके चलते कोविन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्रों को विकसित करने का काम तेज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने 18 से 44 वर्ष के टीका लगवाने के इच्छुक लोगों से खुद को covin.gov.in के माध्यम से कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए स्लाट बुक कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्लाट से ही पता चलेगा कि किस केंद्र पर कितने लोगों का टीकाकरण होगा। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार (30 मई) को कोविन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्र प्रकाशित कर दिए जाएंगे। यह टीकाकरण पूर्णतया आनलाइन बुकिंग पर आधारित होगा। शुरुआत में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए मात्र 14-15 टीकाकरण केंद्र ही चलाए जाएंगे। इसके लिए हर दिन एक से डेढ़ हजार लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। टीकाकरण के दौरान 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए केंद्रों पर अलग से व्यवस्था रहेगी। टीका लगवाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराने के साथ स्लाट बुक कराना अनिवार्य होगा।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने