उप जिलाधिकारी के 3 घंटे के मशक्कत के बाद हुआ नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र का अंतिम संस्कार

उप जिलाधिकारी के 3 घंटे के मशक्कत के बाद हुआ नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र का अंतिम संस्कार

गाजीपुर।  सादात थानाक्षेत्र के गौरा गांव में चुनावी रंजिश में चली गोली में घायल प्रधान पुत्र की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद मंगलवार की रात मृतक का शव घर आया, जिसके बाद वहां पूरे गांव की भीड़ जुट गई। परिजनों के करूण क्रंदन से वहां मौजूद सभी लोग बिलखने लगे। इधर युवक की मौत के बाद ही पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया और हर जगह पुलिसकर्मी समेत पीएसी तैनात कर दी गई, ताकि किसी भी तरह की अनैतिक स्थिति से निबटा जा सके। इधर घटना के विरोध में परिजनों ने बुधवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। हालांकि करीब 3 घंटों तक एसडीएम द्वारा समझाने के बाद उन्होंने 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर अंतिम संस्कार किया।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने