सफारी की जद में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, बाइक सवार घायल

सफारी की जद में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, बाइक सवार घायल

जौनपुर। सिकरारा थाना के जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर बरगुदर पुल के पास रविवार दोपहर बाद एक सफारी वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक सहित महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस सफारी वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रुकुनपुर गांव निवासी रितेश यादव (18)पुत्र प्रेमचन्द अपनी बुआ कलावती देवी (55)पत्नी अमरदेव यादव निवासी सद्दोपुर (बक्शा )को उनके घर छोड़ने अपनी हीरो बाइक से ले जा रहे थे बरगुदर पुल पर पहुँचते ही सामने से आ रहे सफारी वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहाँ इलाज के दौरान कलावती की मौत हो गई जबकि रितेश का इलाज चल रहा है।
सूचना पाकर पहुँचे थाने के एसआई संतराम यादव शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।। पुलिस सफारी को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने