जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग/रात्रि गस्त के दौरान मुखवीर की सूचना पर चोरी के 02 मोटरसाइकिलों के साथ एक शातिर चोर को किला तिराहा के पास से दिनांक 08/05/2021 को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद हुआ।जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर क्रमशः UP 62 AX 3605 होण्डा सीबी साइन व दूसरी गाडी पल्सर रजि0 न0- UP 62 V 4717 बरामद हुआ ।
जिसके सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0स0- 130/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । तथा बरामदगी के आधार मु0अ0स0 132/2021 धारा 41/411/414 भादवि पंजीकृत किया गया ।
#गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. मो0 इरफान उर्फ मोनू पुत्र मो0 जलालुद्दीन नि0 मन्डी नसीब खाँ थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
#बरामदगी
1- UP 62 AX 3605 होण्डा सीबी साइन।
2- UP 62 V 4717 बजाज पल्सर ।
#आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0- 130/21, धारा- 379 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर ।
2. मु0अ0स0- 132/21, धारा- 41/411/414 थाना कोतवाली जौनपुर ।
#गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी नि0 संजीव कुमार मिश्रा थाना कोतवाली,जौनपुर।
2-उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी प्रभारी चौकी भण्डारी थाना कोतवाली,जौनपुर।
3-उ0नि0 चन्दन कुमार राय प्रभारी चौकी राजकालेज थाना कोतवाली,जौनपुर।
4 - का0 पप्पू गौड, का0 रामसागर, का0 नारायण जी, का0 अंकित सिंह।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें