जौनपुर। राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के मार्गदर्शन में थाना मछलीशहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 57/21 धारा 420, 406, 504, 506 IPC व 138 एन0आई0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण
1. लालचन्द्र मौर्या पुत्र राम चिरौंजी मौर्या
2. सुरेश कुमार मौर्या पुत्र रामकृपाल मौर्या निवासीगण ग्राम अधकचा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को आज दिनांक 22.05.2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अधकचा से से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
#घटना का संक्षिप्त विवरणः
वादी मुकदमा श्री गंगाराम मौर्य पुत्र सुखराज मौर्य निवासी रायपुर थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर के भतीजे को एम0टी0एन0एल में नौकरी दिलवाने के नाम पर अभियुक्तगण
1. लालचन्द्र मौर्या पुत्र राम चिरौंजी मौर्या
2. सुरेश कुमार मौर्या पुत्र रामकृपाल मौर्या
3. रामकृपाल मौर्या पंचमराम मौर्या निवासीगण ग्राम अधकचा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर द्वारा वादी मुकदमा को विश्वास में लेकर विभिन्न तिथियों में नकद व एकाउण्ट के माध्यम से कुल उन्नीस लाख पचास हजार (1950000) रु0 लिया गया।
नौकरी नही मिलने पर वादी मुकदमा द्वारा अपना पैसा वापस मांगे जाने पर अभियुक्तगण द्वारा भुगतान हेतु कुछ चेक दिया गया जो बाउन्स हो गया,
पुनः वादी मुकदमा नें पैसा मांगा तो अभियुक्तगण उपरोक्त गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/2021 धारा 420, 406, 504, 506 IPC व 138 एन0आई0एक्ट पंजीकृत है।
अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे आज दिनांक 22.05.2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अधकचा से अभियुक्तगण लालचन्द्र मौर्या व सुरेश कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
#गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. लालचन्द्र मौर्या पुत्र राम चिरौंजी मौर्या निवासी ग्राम अधकचा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष
2. सुरेश कुमार मौर्या पुत्र रामकृपाल मौर्या निवासी ग्राम अधकचा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 48 वर्ष
#गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री गोपाल जी तिवारी , उ0नि0 श्री सैय्यद जाफर रिजवी थाना मछलीशहर जौनपुर।
2. हे0का0 संजय यादव, हे0का0 सुनील कुमार राय, कां0 अजय कुमार, कां0 योगेन्द्र यादव थाना मछलीशहर जौनपुर, जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें