प्राथमिक विद्यालय कोपा एवं अन्य स्थानों पर प्रधानों व सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय कोपा एवं अन्य स्थानों पर प्रधानों व सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

                                    आँचल  सिंह ।

जौनपुर । (चन्दवक)  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिलाई जा रही शपथ ग्रहण मंगलवार और बुधवार दो दिन होगा। जीत के बाद नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण का इंतजार था। जो आज खत्म हुआ। जिला प्रशासन द्वारा वर्चुअल तरीके से शपथ ग्रहण कराया जा रहा है न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दो चरणों में कराएंगे शपथ ग्रहण सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों पर आयोजन हुआ है इसी क्रम में ग्राम पंचायत कोपा के प्राथमिक विद्यालय में वर्चुअल तरीके से सेक्रेटरी श्री विजय द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोपा के ग्राम प्रधान चंद्रकेश जयसवाल ने सभी ग्राम प्रधानों व सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया ।


71 ग्राम पंचायतों में 35 ग्राम पंचायतों में शपथ दिलाया गया। पहले चरण में 22 एवं दुसरे चरण में 13 लोगों को शपथ दिलाया गया जबकि 36 ग्राम पंचायत असंगठित रहे। बीडीओ सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कुल 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो गावों में जाकर शपथ दिलाया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने