जौनपुर। शाहगंज में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाईक सवार अधिवक्ता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे अधिवक्ता सुनील कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र राम सहाय निवासी घूरीपुर थाना सरपतहा जो शाहगंज तहसील से अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहें थे कि बड़ागाव चौराहा के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मिट्टी लादकर आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधिवक्ता सुनील कुमार यादव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया,
मौके पर पहुंची शाहगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली लाकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें