जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ौना गांव के समीप कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के कछरा गांव निवासी 55 वर्षीय महेंद्र यादव बुधवार की दोपहर अपने साइकिल से शाहगंज बाजार आ रहें थे कि मलहज मोड़ के समीप तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें