जौनपुर। डीएम और एसएसपी ने विकास खण्ड सुईथाकला के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अरसिया का किया औचक निरीक्षण । इस दौरान कोरोना किट के वितरण की जानकारी प्राप्त की। अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देशित किया कि कोरोना के लक्षण दिखते ही मरीजों को दवा का वितरण किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधान ,कोटेदार के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के टीकाकरण और अधिक संख्या में किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देशित किया कि संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन किया जाएl उन्होंने कहा कि निगरानी समिति को सक्रिय किया जाए,जिससे कोरोना के लक्षण दिखने पर प्राथमिक स्तर पर ही उपचार शुरू किया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ,तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें