लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे बाइक सवार व अन्य लोगो की पुलिस ने की धुनाई

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे बाइक सवार व अन्य लोगो की पुलिस ने की धुनाई

जौनपुर। कल बुधवार को अपरान्ह लॉकडाउन का उल्लंघन  व बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए चहारसू चौराहे से लेकर कोतवाली चौराहा, सब्जी बाजार, स्टेशन रोड तक कोतवाल स्वयं अपने दल बल के साथ घर से बाहर निकलने वाले फालतू लोगों जिनमें बाइक सवार व अन्य लोगो की पुलिस ने धुनाई की। जिससे मार्केट में अफरा तफरी मच गयी।

दुकानदार, सब्जी ठेला वालों आदि हलकान रहे। लोग अपनी अपनी दुकान बंद करते दिखे एवं ठेला वाले अपना ठेला लेकर  भागते हुए नजर आए। पुलिस की सक्रियता से सब्जी ठेला वाले, खोमचा वाले फालतू घूमने वाले फरार हो गए।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने