शराबियों की पुलिस ने जमकर निकाली हेकड़ी, दो बाइक को भी लिया कब्जे में

शराबियों की पुलिस ने जमकर निकाली हेकड़ी, दो बाइक को भी लिया कब्जे में

जौनपुर। शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाते शराबियों की करतूत से आजिज लोगों का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शराबियों की जमकर हेकड़ी निकाली। पुलिस पिटाई के बाद उनकी दो बाइक भी जब्त कर साथ ले गई। 

बरईपार बाजार में शराब के ठेके से महज 50 मीटर दूर सुजानगंज रोड पर हंसवाहिनी विद्यालय है। कोरोना कर्फ्यू में विद्यालय बंद होने के चलते एकांत पाकर शराबी जमे रहते हैं।
मछलीशहर-बरईपार रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस भी जल्द नहीं पहुंच पाती। इसका लाभ उठाकर शराबी खूब उत्पात भी मचाते हैं। इस दौरान वह महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और आम लोगों को गाली गलौज देते हैं। इससे अजीज आकर बाजारवासियों ने शनिवार को दोपहर में पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की और दो बाइक भी अपने कब्जे ले लिया।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने