चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

गाजीपुर। पंचायत चुनाव की रंजिश में 28 अप्रैल को गोली मारे जाने से घायल गौरा निवासी युवक महावीर प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसके मौत की खबर से गांव का माहौल तनावपूर्ण होने की सूचना पर मंगलवार की सुबह एहतियातन स्थानीय थाने के साथ ही कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात कर दी गयी।

मामले की नाजुकता को देखते हुए सीओ सैदपुर वीएस वीर कुमार भी घंटो मौके पर जमे रहे। ग्राम पंचायत गौरा से प्रधान पद के लिए चुनाव से ठीक एक दिन पूर्व 28 अप्रैल को गांव में जमकर बवाल हुआ था।
प्रधान प्रत्याशी अपनी मां धनपति देवी के समर्थन मे महावीर प्रसाद लोगों से सम्पर्क कर रहा था। इसी दरम्यान उसे गोली मार दी गयी थी। इसके लिए पूर्व प्रधान को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर गोली मारने का नामजद केस दर्ज कराया गया। चुनाव में मृतक की मां धनपति देवी को ग्रामीणों का समर्थन मिला और वह प्रधान निर्वाचित हो गयी।
इसी बीच बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान महावीर की मौत से गांव का माहौल तनावग्रस्त हो गया। दलित बस्ती के लोग लामबंद होकर हंगामा करने लगे। एसपी के निर्देश पर सादात, खानपुर, बहरियाबाद थाने की पुलिस और डेढ़ सेक्शन पीएसी जवानों को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया। एसओ दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने