जिला बदर अपराधी और इन्स्पेक्टर के बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा सख्ते में।

जिला बदर अपराधी और इन्स्पेक्टर के बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा सख्ते में।

जौनपुर। अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ की बात हमेशा से होती रही है, एक कोतवाली इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह एक जिला बदर से सम्मान देकर बात करें और फोन पर गिरफ्तारी के लिए सम्मान थाने पर बुलाये की आप थाने आ जाओ तो हमारा एक गुड वर्क हो जाएगा, पी.के.  यादव जिला बदर व एसएचओ केराकत विनय प्रकाश सिंह सेबातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वॉयरल।

एसपी सिटी ने बताया की आडीओ का संज्ञान में है और सीओ केराकत को ऑडियो की जांच दी गयी है, जांच में जो भी निष्कर्ष निकलेगा, आरोपी जो भी होगा कार्यवाही की जाएगी, पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन ने किया था पीके यादव को बदर, जिले के केराकत कोतवाली का मामला।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने