सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

                     सन्दीप गुप्ता- तेजीबाज़ार

जौनपुर । तेजीबाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में निगरानी समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में सेक्रेटरी महेश तिवारी ने कहा कि निगरानी समिति लोगो के घरों तक जाकर सर्वे करेगी, और निगरानी समिति गांव में कोरोना महामारी से लड़ने में मदत करेगी, 45 वर्ष से उम्र के ऊपर वालो को वैक्सीन लगाने के लिए भी जागरूक करेगी। इन्होंने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य आशा, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखे और जिसे सर्दी,खांसी व बुखार हो उन्हें दवा देकर चेकअप कराये, इसके साथ क्षेत्रीय लोगों को सैनेटाइजेशन कराने, मास्क लगाने व कोरोना के गाइड लाइन के बारे में जागरूक किया जायेगा। 
इस दौरान ग्राम प्रधान जान्हवी सिंह,रतन सिंह उर्फ राजू सिंह, कोटेदार संजय गौतम, सफाईकर्मी कमलेश गौतम, आशा व आंगनवाड़ी सहित लोग मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने