वाराणसी। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में आए ताउते चक्रवात का असर यहां भी देखने को मिला है। इस वजह से अगले दो तीन दिनों में तूफान के असर से तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है। इधर रविवार को दिन में अन्य दिनों की अपेक्षा धूप तीखी होने के साथ ही गर्मी भी अधिक रही। पारा 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
पिछले सप्ताह मौसम के मिजाज में बदलाव की वजह से ही तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले थे। आम दिनों में जहां मई महीने में 41 से 44 डिग्री सेल्सियस का तापमान देखने को मिलता है वहीं पिछले दिनों बूंदाबांदी, तेज हवा से तापमान भी कम होकर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
इधर दो दिनों से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। और शनिवार का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जबकि रविवार को दो डिग्री बढ़ गया और 42.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 20 जून के आसपास मानसून आने की संभावना बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई में ताउते तूफान के टकराने के बाद उसका असर पूर्वांचल में भी देखने को मिल रहा है।
अगले दो-तीन दिनों में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना बनी है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अभी पूर्वांचल में 15 से 20 जून के बीच में मानसून के आने की संभावना दिख रही है। मानसून के इस बार केरल में जून के पहले सप्ताह तक पहुंचने के आसार हैं। इसके बाद यहां उसके आने की संभावना है। इस बार बारिश भी अच्छी हो सकती है।
पूर्वांचल के आस पास के जिले में आज रात को हुए बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें