जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी राजकरन नय्यर द्वारा शीतला चौकिया स्थित सब्जी मंडी में बने गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से पूछा कि गेहूं विक्रय में किसी प्रकार की समस्या तो नही आ रही है , जिस पर किसानों द्वारा बताया गया कि यहाँ कोई समस्या नही हुई। उन्होंने एम.आई .कमलेश को निर्देश दिया कि कोई भी किसान वापस ना लौटे तथा गेहूं विक्रय में बिचौलियों की शिकायत ना आने पाए। जिलाधिकारी द्वारा एम. आई को निर्देशित किया गया कि गेहूं की डिलीवरी बढ़ाई जाए । इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कांटे की भी जांच की।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह एम.आई,करंजाकला प्रियंका सिंह, प्रमोद कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें