जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी पांच दिन पूर्व ड्यूटी करने के पश्चात अपनी बाइक से जौनपुर घर जा रहै थे। इतने में बीच रास्ते मे एक कार की चपेट में आगये जिससे गम्भीर रूप से चोटें आयी। घायलावस्था में जौनपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज़ चल ही रहा था कि बीती रात 11 बजे के लगभग दम तोड़ दिया। जिससे उक्त पीएचसी सोंधी के स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकरी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में जनपद जौनपुर के चौकिया धाम प्रानपुर निवासी उमेश चन्द्र मौर्य पुत्र सोहनलाल (47 वर्ष) बीपीएम (ब्लॉक पोस्ट मैनेजर) के पद पर तैनात थे। नित्य की भांति अपनी बाइक से ड्यूटी करने के लिए घर से आते थे और चले जाते थे। बीते 14 मई को ड्यूटी करने पश्चात बाइक से घर वापस जा रहे थे। अभी वह सिद्दीकपुर के समीप पहुँचे ही थे की विपरीत दिशा से आ रही एर्टिगा कार की चपेट में आ गए। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलावस्था में इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया था। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज़ चल रहा था। गम्भीर रूप से घायल स्वास्थ्य कर्मी की हालत में सुधार के बजाए जस-की-तस बनी हुई थी तथा स्थिति नाजुक होती चली जा रही थी। इलाज़ के दौरान घटना के पांचवें दिन लगभग 11 बजे रात में दम तोड़ दिया। जिससे पीएचसी सोंधी के स्वास्थ्य मोहकमा गमगीन हो गया और सुख-चिंतकों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें