जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कोविड-19 में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में कोविड के संक्रमण के संबंध में ग्राम पंचायत वार समीक्षा की और निर्देशित किया की अधिक- से अधिक कोरोना की जांच की जाए और कोरोना किट का वितरण किया जाए। उन्होंने डॉ एस पी मिश्रा को निर्देशित किया कि जिस गांव में कोरोना के केस ज्यादा आए हैं,उसकी सूची शाम तक कंट्रोल रूम में देना सुनिश्चित करें , ताकि संबंधित उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी कंटेनमेंट जोन एवं सैनिटाइजेशन व अन्य आवश्यक कार्यवाही शुरू कर सके। उन्होंने निर्देश कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का शत- प्रतिशत निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें