विवाहिता का शव पंपिंग सेट के कुएं में पाए जाने से मचा हड़कंप

विवाहिता का शव पंपिंग सेट के कुएं में पाए जाने से मचा हड़कंप

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कसियांव गांव में विवाहिता का शव एक पंपिंग सेट के कुएं में पाए जाने से मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि सैदुपुर निवासी अनिल पटेल की पत्नी किरन बीते 21 मई से घर से गायब थी। रविवार को कसियांव गांव की एक पंपिंग सेट मशीन पर स्थित कुएं में शव देखा गया। शव का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय और क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। उसके बाद जंवसीपुर गांव निवासी विवाहिता के फूफा ने पहुंचकर शव की पहचान किया।
विवाहिता के गले पर कटे का निशान होने के कारण किरन की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने