डीएम एवं एसपी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

डीएम एवं एसपी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान लगभग 400 मजदूर कार्य करते मिले, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मजदूरों की संख्या 1000 करते हुए कार्य मे और तेजी लाया जाए।

डीएम ने मेडिकल कॉलेज परिसर में एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाये जाने के लिए कहा और डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज में कैंप लगाकर श्रमिकों का टीकाकरण कराया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की मेडिकल कॉलेज में पठन- पाठन का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए प्राचार्य की नियुक्ति की जा चुकी है 2 से 3 महीने में क्लासेस शुरू करा दी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार दृवेदी, निदेशक अग्नि लिमिटेड आई.सी. अग्निहोत्री,रत्नेश , जी.एम. बालाजी कंस्ट्रक्शन प्रवीण शर्मा शहीद अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि किसी कैदी के पास आपत्तिजनक वस्तु तो नही है, गहन छानबीन के उपरांत जिला जेल में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नही मिला। कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। कैदियों की प्रत्येक दूसरे दिन कोरोना टेस्ट कराया जाता है एवं उनका टीकाकरण किया जा चुका है। इस अवसर पर जेलर राजकुमार जेल अधीक्षक एस. के पांडे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने