एसपी ने आधा दर्जन निरीक्षक व उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर

एसपी ने आधा दर्जन निरीक्षक व उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर

जौनपुर । जिले में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने अपराध व एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने जाने के दृष्टिगत आधा दर्जन निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया भारी फेरबदल।

ट्रांसफर लिस्ट इस प्रकार से है

1-विनोद सिंह को व0उ0नि0 लाइन बाज़ार से थानाध्यक्ष बक्शा
2-वशिष्ट यादव को प्रभारी निरीक्षक बक्शा से पुलिस कार्यालय,
3-भरत कुमार गौतम वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी सर्विलांस
4-उ0नि0 राणा प्रताप पेशी कला पु0अ0 थानाध्यक्ष मीरगंज,
5-उ0नि0श्री प्रकाश राय थानाध्यक्ष मीरगंज से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर,
6-उ0नि0राम प्रवेश कुशवाहा को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से व0उ0नि0 मछलीशहर बनाया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने