जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देश पर पायलट प्रोजेक्ट को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। उम्मीद है कि एक जुलाई से पूरे जिले में एक साथ इसका शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 18 प्लस के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। प्रयास किया गया है कि टीकाकरण लाभार्थी के घर के करीब व सरकारी भवन में हो। सरकारी स्कूल, पंचायत भवन या आंगनबाड़ी केंद्रों का चिन्हित किया जाएगा। लेकिन इससे तीन दिन पहले मोबाइलेशन के माध्यम से ऐसे सभी यानि 18 प्लस के लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
21 से 30 जून तक पायलट प्रोजेक्ट सात ब्लाकों में चलाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक में 10 से 12 क्लस्टर बनाए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि कलस्टर यानि आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य टीम व वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जाएगी। जुलाई से पूरे जनपद में वृहद पैमाने पर पायलट प्रोजेक्ट काम करने लगेगा। इसके लिए 210 कलस्टर बनाया गया है।
ग्रामीण इलाकों में 30 प्रतिशत ही हुआ टीकाकरण
जौनपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनवरी माह से शुरू हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अभी भी ग्रामीण इलाका पिछड़ा हुआ है। डीआईओ डा. एनके सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में तमाम तरह की गलतफहमी रहती हैं। जिसकी वजह से टीकाकरण से लोग दूर भाग रहे हैं। अब तक के टीकाकरण में 30 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन हुआ है।
पायलट प्रोजेक्ट में झंझावतों से मिलेगा छुटकारा
जौनपुर। शासन के निर्देश पर जिले का स्वास्थ्य महकमा पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत 21 जून से करेगा। इस प्रोजेक्ट में लाभार्थियों को टीकाकरण कराने में होने वाली तमाम झंझावतों से छुटकारा मिलेगा। जैसे रजिस्ट्रेशन कराना, स्लाट बुक कराना है। लाभार्थी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर केंद्र पर पहुंचना होगा। वहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी खुद सभी लाभार्थियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके टीका लगाएंगे।
इन ब्लाकों में पहले चलेगा पायलट प्रोजेक्ट
जौनपुर। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके सिंह ने बताया कि जिले सात ब्लाकों में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी। इसमें मड़ियाहूं, रामनगर, रामपुर, बरसठी, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर और सुजानगंज है। उन्होंने बताया कि जिस राजस्व गांव में यह प्रोजेक्ट शुरू होगा। इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके टीकाकरण कराया जा सके। साभार एचटी
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें