जौनपुर । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीकाकरण के महा अभियान में ड्यूटी लगने के बावजूद मौजदू न होने पर 29 शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। टीकाकरण का महाअभियान 21 से 30 जून तक सात ब्लाकों में शुरू हुआ है। इसमें तीन ब्लाकों के 29 शिक्षकों की ड्यूटी वेरीफायर के तौर पर लगायी गयी थी लेकिन इन शिक्षकों ने शासन व प्रशासन के आदेश की अवहेलना की। इससे सख्त होकर बीएसए ने कड़ा कदम उठाया है।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए 21 जून से टीकाकरण महा अभियान स्पेशल ड्राइव की शुरुआत हो गयी है। पहले चरण में सात ब्लाक मछलीशहर, मड़ियाहूं, मुंगराबादशाहपुर, बरसठी, रामनगर, रामपुर व बरसठी में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।
इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों की भी ड्यूटी बेरीफायर के तौर पर लगायी गयी थी। मछलीशहर व बरसठी के नौ-नौ व रामनगर के 11 समेत कुल 29 शिक्षकों ने शासन का निर्देश मिलने के बावजूद ड्यूटी से नदारद रहे। इससे बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इन शिक्षकों का जून माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। बीएसए के इस कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
इन ब्लाकों में शिक्षक रहे नदारद
जौनपुर। कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सहयोग न करने वाले जिन शिक्षकों का रोका गया वेतन है उनमें बरसठी ब्लाक पचौली प्रा.वि. के प्रमोद सिंह, खरगपुर के शेर सिंह, पोखरा के धनीशंकर, केवलापुर के शेषनाथ, बसंतपट्टी के राकेश कुमार, विजयगिरी के कामता यादव हैं। रामनगर ब्लाक के बसीरपुर प्रा.वि. के राहुल कुमार कन्नौजिया, गोपालापुर के दीपक कुमार, तुलसीपुर के शिवप्रकाश विश्वकर्मा, बनेवरा के अनिल कुमार बिंद, निदूपुर के आदित्य कुमार मिश्र, मैनपुर के अनुराग तिवारी, शिवपुर के राहुल कुमार उपाध्याय, जूड़पुर के अश्वनी कुमार सिंह, सारंगडीह के शीतला प्रसाद निषाद, सैदूपुर के आकाश कुमार, बलभद्रपुर के राहुल कुमार हैं।
मछलीशहर ब्लाक के घसीटा प्रा.वि. के ओमप्रकाश, चकइंग्लिश जोरावर खा के जयमूर्ति, इस्मैला के मोहनलाल, धर्मपुर के कमलेश उपाध्याय, बरईपार के लालबहादुर, धनौआ के अमरजीत सिंह, जीरकपुर के चंद्रकांत पांडेय, राजेपुर के प्रदीप कुमार उपाध्याय तथा चोरहा प्राथमि विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक प्रकाश दुबे हैं।
शिक्षक टीकाकरण सफल बनाने में करें सहयोग
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 21 जून से कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान शुरू हुआ है। डीएम व सीडीओ के निर्देश पर इस अभियान शिक्षकों का वेरीफायर के तौर पर ड्यूटी लगायी गयी है। टीकाकरण महा अभियान में ड्यूटी लगाए गए शिक्षकों की अनुपस्थिति पर इसी वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए श्री तिवारी ने बीईओ को सख्त निर्देश दिया है कि टीकाकरण अभियान में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा ड्यूटी की फोटो भी उपलब्ध कराएं। इस कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
शीतला चौकियां में निरीक्षण के मिली खामी
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी मंगलवार को केराकत व डोभी ब्लाक का औचक निररीक्षण करने निकले थे। शीतला चौकियां स्थित कम्पोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक बबीता सिंह व शिक्षामित्र विनोद मौके से नदारद रहे। बीएसए ने इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
'टीकाकरण के महा अभियान में जिन शिक्षकों को ड्यूटी लगायी गयी है वह जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। साभार एचटी।
प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें