संदीप गुप्ता _तेजीबाजार
जौनपुर । रेलवे लाइन के नीचे बने अंडरपास में बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय हैदरपुर से धनियांमऊ के बीच जंगीपुर में बने रेलवे क्रासिंग बीस नं0 के नीचे अंडरपास में बारिश का पानी भर जाने से आने जाने वाले यात्रियों के लिए फजीहत बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों की मानें तो अब उन्हें पहले की तरह जो चार किलोमीटर का सफर तय करके धनियांमऊ पहुंच जाते थे अब वही सफर लगभग पंद्रह किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचना पड़ रहा है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को बहुत बड़ी समस्या हो रही है। आज जिस तरह से अंडर पास में लबालब पानी भरा हुआ है देखने में लग रहा है कि महीनों बीत जाने के बाद भी बिना निकासी पानी निकलने वाला नही है। स्थानीय लोगों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से अपील किया है कि अंडरपास का पानी निकलवा करके आवागमन चालू कराया जाये और भविष्य के लिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि बरसात का पानी अंडरपास में इकठ्ठा ना हो,निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था की जाये। जिससे लोगों को आने जाने में सुगमता हो। इस संबंध में स्थानीय निवासी शिक्षक निर्भय सिंह,भवनेश मिश्रा, मार्कण्डेय सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रानू ऊमर वैश्य तथा आदि ने बताया कि पहले हमलोगों को हैदरपुर से धनियांमऊ जाना होता था तो कम समय में पहुंच जाते थे लेकिन अंडर-पास में बरसात का लबालब पानी भर जाने से आज हम लोगों को दूरी तय करने के लिए लगभग पंद्रह किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। इस समस्या से लगभग 30 से 40 गावँ के लोग प्रभावित है। ग्रामीणों में इसका काफी रोष देखने को मिला।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें