प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी के औचक निरीक्षण में लाइन बाजार थाने के अवैध वसूली की खुली पोल

प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी के औचक निरीक्षण में लाइन बाजार थाने के अवैध वसूली की खुली पोल

जौनपुर।  युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी मंगलवार को थाना लाइन बाजार में अचानक पहुंचे तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। 

निरीक्षण के दौरान यहां कई अनियमितताएं दिखाई दीं। थाने की व्यवस्था पर बेहद खफा मंत्री ने एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया। मंत्री ने जनसुनवाई रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के बारे में जानकारी ली। फरियादियों को फोन कर निस्तारण की स्थिति पूछी।
प्रभारी मंत्री मंगलवार को जिले में भ्रमण थे। दोपहर में जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद उनका काफिला डाक बंगले की ओर जा रहा था। इस बीच अचानक वह लाइन बाजार थाने पर रुक गए। अंदर पहुंचे तो सिपाही एक फरियादी को किनारे बैठाकर सेटिंग गेटिंग की बातचीत कर रहा था। मंत्री ने शिकायत के बारे में पूछताछ कि तो पता चला कि अभी तहरीर नहीं मिली है। अंदर कार्यालय में पहुंचे तो साफ सफाई की स्थित बद्दतर दिखी।
जनसुनवाई औऱ पासपोर्ट रजिस्टर निकलवाकर शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देखी।  जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने रजिस्टर में दर्ज विशाल दुबे के नंबर पर फोन मिलाया और मोबाइल फोन खोने की शिकायत के बारे में पूछा। विशाल ने बताया कि तहरीर दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई की खबर नहीं है। थाने में पैसा लिए जाने की बात से इनकार किया। एक अन्य शिकायतकर्ता जगदीश गुप्ता को फोन मिलाया तो उसने बताया कि कई दिनों से चक्कर काट रहे, अभी कुछ हुआ ही नहीं। वह आज भी थाने आया था। प्रभारी मंत्री ने एसओ के बारे पूछा तो वह थाने में नहीं थे।
एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार से इस पर जवाब मांगा। इस बीच एसपी राजकरन नैयर भी पहुंच गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने थानेदार की कार्यप्रणाली की शिकायत की।
प्रभारी मंत्री ने एसपी को सभी शिकायतों की जांच कराकर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, बदलापुर  विधायक रमेश चंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने