EXCLUSIVE NEWS
गाजीपुर । विशेष सचिव ने गाजीपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित।श्रवण कुमार गुप्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर को छात्रवृत्ति गबन,अध्यापकों का स्थान्तरण, समायोजन आदि में विपरीत कार्य करने शिक्षिकाओं का सीसीएल स्वीकृति मे मनमानी, वित्तीय अनियमितता आदि ऐसे गलत कार्य करने पर विभाग ने किया कार्यवाई।
ज्ञात हो कि जनपद स्तर पर संचालित न कर गैर सरकारी संस्थान अरबिन्दो सोसाइटी के कार्यक्रम का संचालन कराने , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की कम उपस्थिति के बावजूद अभिलेखों से छेड - छाड कराकर कूटरचित अभिलेख तैयार करके फर्जी भुगतान करने , संविदा कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के बाद भी भुगतान करने , परिषदीय शिक्षको को बिना ठोस कारण के निलम्बित करने तथा बाद में उनका पदस्थापन उनके इच्छित विकास खण्ड के विद्यालय पर करने तथा मुख्यालय पर उपस्थित न रहने एवं सहायक शिक्षा निदेशक के निर्देशो का पालन न करने सम्बन्धी गम्भीर अनियमितताओं हेतु प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के दृष्टिगत उनके विरूद्ध शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या -404 / अरसठ - 1-2021-10 ( 55 ) / 2019 , दिनांक 06-04-2021 द्वारा उ 0 प्र 0 सरकारी सेवक ( अनुशासन एवं अपील ) नियमावली -1999 के नियम -7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए उक्त अनुशासनिक कार्यवाही के सम्पादन हेतु मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक , आजमगढ़ मण्डल , आजमगढ़ को पदेन जांच अधिकारी नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी । आर ०बी० सिंह विशेष सचिव।
![]() |
श्रवण कुमार गुप्ता बीएसए, गाजीपुर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें