जौनपुर। लायन्स क्लब सूरज की नेक पहल, क्लब के सदस्यों ने गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया है। संस्था के सदस्यों ने 2 सेट साड़ियां, एक सेट पैंट शर्ट का कपड़ा, एक दीवाल घड़ी, एक आयरन प्रेस, 2 स्टील थाली, 2 ग्लास, 2 कटोरियां, म चांदी की बिछिया, 61सौ रुपए का सहयोग किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशीष त्रिपाठी, उनकी पत्नी रेनू त्रिपाठी, जोन चेयर पर्सन लायन राजेंद्र खत्री , पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू बच्चा ,अध्यक्ष नसीम अख्तर , पूर्व सचिव सुसिल कुमार स्वामी , आनद स्वरूप साहू लायन विशाल यादव , लायन समीर दूबे , अरविन्द जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें