जेल में बंद बदमाश विवेक सिंह उर्फ कट्टा की स्विफ्ट कार जब्त

जेल में बंद बदमाश विवेक सिंह उर्फ कट्टा की स्विफ्ट कार जब्त

जौनपुर । पिछले साल चौकाघाट स्थित दोहरे हत्याकांड में जेल में निरुद्ध बदमाश विवेक सिंह कट्टा पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्विफ्ट कार को जब्त किया। वहीं दोहरे हत्याकांड में वांछित दो लाख इनामी शूटर मनीष सिंह सोनू को जैतपुरा पुलिस साल भर बाद भी नहीं खोज सकी। जबकि मनीष ने पिछले माह कपसेठी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप संचालक से दस लाख की रंगदारी भी मांगी थी।

पिछले साल 28 अगस्त को जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट में काली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने मकबूल आलम रोड निवासी अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात में प्रिंस का एक दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस मामले में विवेक सिंह कट्टा, मनीष सिंह सोनू सहित आठ पर मुकदमा दर्ज हैै। 14 सितंबर को जौनपुर, जलालपुर के लोहगाजर निवासी विवेक सिंह कट्टा ने जौनपुर जिले के एक पुराने मामले में पुलिस को चकमा देते हुए समर्पण कर दिया था। दोहरे हत्याकांड में कुछ गिरफ्तार हुए तो कुछ आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। हालांकि इनमें बदमाश मनीष सिंह सोनू अब तक फरार है।
लुटेरे अच्छे लाल की दो बाइक जब्त
पुलिस कमिश्नरेट ने कुख्यात माफिया, अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कैंट पुलिस ने लुटेरे अच्छेलाल यादव निवासी तातेपुर, चोबेपुर की दो मोटरसाइकिल को गैंगेस्टर अधिनियम के तहत जब्त किया। साभार अमर उजाला

विवेक सिंह उर्फ कट्टा


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने