जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र सरायख्वाजा के ककोरगहना गांव में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मृतका के पिता ने थाने पर तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
ककोर गहना निवासी राजकुमार गुप्ता उम्र 25 का विवाह सविता उम्र 22 पुत्री रमाशंकर के साथ 6 माह पूर्व हुआ था। राजकुमार गुप्ता के परिवार का कहना है कि सविता काफी दिन से बीमार चल रही थी। बीमारी के कारण इनकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने शुक्रवार देर रात सविता के पिता रमाशंकर गुप्ता को फोन पर बताया उनकी बेटी की तबीयत खराब है। इसे अस्पताल भर्ती कराना है। सूचना मिलते ही रमाशंकर महराजगंज थाना क्षेत्र के सलामतपुर निवासी शनिवार सुबह जब सविता के ससुराल पहुंचे उन्होंने अपनी बेटी को मृत पाया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें