दबंगों द्वारा होमगार्ड की जमीन पर जबरन कब्जा, प्रशासन से लगाई गुहार

दबंगों द्वारा होमगार्ड की जमीन पर जबरन कब्जा, प्रशासन से लगाई गुहार

जौनपुर । सिकरारा  थाना क्षेत्र में एक होमगार्ड की जमीन पर जबरन कब्जा का मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति ने  उच्चाधिकारियों तक अपनी जमीन को बचाने के लिए न्याय की उम्मीद में दर-दर की ठोकरें खा रहा है, इसका  उदाहरण सिकरारा थाना क्षेत्र में बांकी गांव निवासी एक दबंग किस्म के परिवार द्वारा अपने ही गांव के गरीब परिवार की जमीन पर जबरदन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।

गरीब परिवार के दो सदस्य होमगार्ड की नौकरी करते है, फिर भी सिकरारा थाना पुलिस उसकी किसी प्रकार की कोई मदद नही कर रही है, पीड़ित होमगार्ड अपनी जमीन को बचाने के लिए सिकरारा थाने पर गुहार लगाई, लेकिन थाने पर सुनवाई नहीं हुई, केवल खानापूर्ती के नाम पर धारा 151 में किया गया पाबंद, इसकी वजह से वह उच्चाधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगता फिर रहा है। उक्त गांव निवासी होमगार्ड संजय कुमार सिंह व अरुण कुमार सिंह होमगार्ड की नौकरी करते है।

होमगार्ड की 771 गाटा संख्या की जमीन सिकरारा-शीतलगंज मार्ग पर केएन सिंह इंटर कॉलेज के बगल सड़क के किनारे उत्तर दिशा में स्थित है, जिसमे उक्त लोग पुश्तैनी खेती-बाड़ी करते चले आ रहे है, विपक्षीगण की कॉलेज के पीछे उसकी जमीन है जबकि उसके ठीक सामने सड़क की पटरी पर होमगार्डो की जमीन है, जिस पर वह कब्जा करके सामने आना चाहता है, कि बीते 31 मई को वह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर लेकर आया और होमगार्डो के हिस्से की जमीन वह जोतने लगा, जिससे उसमे बोई गई सारी फसलें नष्ट हो गई।

पीड़ित ने थाने पर इसकी सूचना दी, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद 6 जून को जब दोनों होमगार्ड ड्यूटी पर चले गए तो उसी समय उक्त दबंग लोग ट्रैक्टर लेकर मिट्टी पाटने लगे तो पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने रोकने का प्रयास किया जिस उक्त लोगों ने मारने के लिए दौड़ा लिया गया, जिसकी सूचना देने होमगार्डो की पत्नी रेनू सिंह व प्रीति सिंह जब थाने पर पहुंची तो पुलिस ने अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए मनोज सिंह सहित उक्त दोनों महिलाओं का 151 में चालान कर दिया।

लेकिन उधर दबंगों ने होमगार्ड की जमीन पर मिट्टी पाटकर खेत में लगे हैण्डपम्प को भी तोड़ दिया, न्याय की उम्मीद में परिवार दर दर भटकने को हुआ मजबूर।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने