रोटरी क्लब, राजाराम एंड सन्स एवं सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने अलग अलग अस्पतालों को लिया गोद

रोटरी क्लब, राजाराम एंड सन्स एवं सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने अलग अलग अस्पतालों को लिया गोद

जौनपुर । समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने टीवी हॉस्पिटल को गोद लिया, गोद लेने वाले संस्था के अध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था दवाओं के साथ-साथ उनकी देख-रेख एवं पुष्टाहार की समस्त जिम्मेदारी ली है, जैसा कि सभी जानते है कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंत्री विधायक सांसद और समाजसेवियों से आग्रह किये थे कि वो एक एक पीएचसी या सीएचसी को जिला अस्पताल को गोद ले उन्ही के मन्शा के अनुरूप हमारी संस्था ने क्षय रोग से पीड़ितों की सहायता के लिये हमने टी बी हॉस्पिटल को गोद लिया है। उन्होंने आगे बताया कि टीबी यानि कि क्षय रोग एक बहुत ही खतरनाक रोग है इसकी चपेट में आने के बाद मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस रोग में जितनी ध्यान देने की जरूरत अपने लाइफस्टाइल पर होती है उतनी ही जरूरत खानपान पर देने की भी होती है यदि खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए तो रोग से जल्दी निपटा जा सकता था, आपको पता होना चाहिए कि क्षय रोग तभी होता है जब आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन, विटामिन वाले आहार लेना चाहिए जिससे क्षय रोग जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है, इसीलिये हमारी संस्था ने पुष्टाहार की व्यवस्था करेंगी।

राजाराम एंड सन्स के प्रोपराइटर अमित गुप्ता ने पीएचसी करंजाकला, सिद्दीकपुर को लिया गोद

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए समाजसेवी अपने-अपने क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों को गोद लेकर उनमें अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं, इसी क्रम में जौनपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी ने पीएचसी करंजाकला, सिद्दीकपुर को गोद लिया। उन्होंने भवन, पेयजल व्यवस्था, दवाओं के रखरखाव, पैथालाजी, महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों आदि के स्थितियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया और बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिया है और पूरा प्रयास होगा कि कोरोना की तीसरी लहर यदि आई तो इन अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहे जिससे लोगों को परेशानी न हो, समाजसेवी अमित गुप्ता ने बताया कि वे इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराएंगे, पीएचसी में पेयजल और दवाओं के रखरखाव, भवन मरम्मत, उपकरण आदि का कार्य वे स्वयं करायेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रकरंजाकला में पौधारोपण एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया और कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं से शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने पीएचसी सिकरारा, पकड़ी ब्लॉक को लिया गोद

ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था को अब राज्यमंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाजसेवियों ने भी स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेने का बीड़ा उठाया है अस्पतालों की कमियों को दूर करने के लिए वह व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक सहयोग करेंगे। इसी क्रम में सखी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता के अध्यक्षता में पीएचसी सिकरारा को गोद लिया, प्रीति गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर हर मूलभूत सुविधाओं से लैश किया जाएगा, उन्होंने बताया कि अब यहां अस्पताल के कायाकल्प, सुन्दरीकरण व विकास के साथ लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रीति गुप्ता ने अधीक्षक से अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की, बुनियादी सुविधाओं के लिये क्या-क्या आवश्यकता है, लिखित देने को कहा। प्रीति गुप्ता ने बताया कि पीएचसी में हर तरह की सुविधा देने की प्रयास किया जायेगा सखी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से जल्द ही अस्पताल का कायाकल्प होगा इससे लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी, अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल करने समेत विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने