पिकअप ट्रक में भिडंत,पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल

पिकअप ट्रक में भिडंत,पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर । रायबरेली जौनपुर मार्ग पर छाछो गांव के पास चूजा लदी पिकअप ट्रक से टकराकर सड़क किनारे पलट गई जबकि क्षतिग्रस्त पिकअप मे लदे चूजे मर गए। पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उसे रेफर किया गया है। बुधवार को सुबह जौनपुर की तरफ से चूजा लादकर एक पिकअप मछलीशहर जा रही थी। उधर मछलीशहर की तरफ से ट्रक जौनपुर जा रही थी। उक्त मार्ग पर स्थित घुनिया के पुल के पास दोनो वाहन आपस में भिड़ गए। घटना में ट्रक असन्तुलित होकर सड़क किनारे पलट गया जबकि क्षतिग्रस्त पिकअप में लदे मुर्गी के चूजे काफी हद तक मर गए। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल पिकअप चालक लहुरी यादव पुत्र बिकानों यादव निवासी दानगंज वाराणसी को अस्पताल ले गयी जहां से उन्हें डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने