पुलिस विभाग का सिस्टम ठीक करना मेरी पहली प्राथमिकता,अजय साहनी एसपी जौनपुर

पुलिस विभाग का सिस्टम ठीक करना मेरी पहली प्राथमिकता,अजय साहनी एसपी जौनपुर

जौनपुर ।  जौनपुर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि पुलिस विभाग का सिस्टम ऐसा हो, जिसमें अपराधियों के लिए बचने का कोई रास्ता न हो और निर्दोषों को फँसने से बचाया जा सके।

श्री साहनी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि भूमि संबंधी विवादों की वजह से अधिक अपराध होते हैं, इसलिए जमीन से संबंधित विवादों में भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468 वह 420 के अंतर्गत मुकदमा बिना क्षेत्राधिकारी या एसपी सिटी की परमिशन के थानाध्यक्ष नहीं दर्ज कर पाएंगे।

अधीनस्थ थाना प्रभारी अधिकारियों से लगातार संपर्क रहेगा ताकि वह किसी दबाव में आकर न तो मुकदमा दर्ज करें और न ही दोषियों को छोड़ सकें।

यातायात व्यवस्था के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ट्रकों द्वारा हो रही दुर्घटनाओं में वाहनों के नंबर छिपाकर लिखवाने की आ रही शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और नगर क्षेत्र में पटरी दुकानदारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करके सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी।

उन्होंने बैंक में सीसीटीवी के कैमरों को सक्रिय करने व आर्थिक अपराधियों पर विशेष नजर रखने का भरोसा दिलाया।

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री साहनी की गिनती देश के 50 टाप पुलिस अधिकारियों में की जाती है।
‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ अजय साहनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुरस्कृत हैं।

एसपी जौनपुर


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने