जौनपुर की ज्योति बनी बिहार प्रांत में अधिकारी

जौनपुर की ज्योति बनी बिहार प्रांत में अधिकारी

जौनपुर। यत्र तु नार्यः पूज्यन्ते तत्र देवताः रमन्ते, यत्र तु एताः न पूज्यन्ते तत्र सर्वाः क्रियाः अफलाः (भवन्ति) ।

जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।
Where women are worshiped, there lives the Gods. Wherever they are not worshiped, all actions result in failure.

नगर के पालिटेक्निक चौराहा की निवासिनी व सीतापुर जनपद में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ज्योति सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बिहार पीएससी में परचम लहरायी है। हाल ही में आये परिणाम में ज्योति ने पहले प्रयास में बिहार पांत में प्रखण्ड पंचायत राज अधिकारी पद हासिल कर ली है। ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सरिता सिंह पिता मनोज सिंह, पति व अन्य परिवारिक जनो को दी है जिन्होने उसका हैसला हमेशा बढ़ाया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने