जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मौलानापुर बस्ती बंदगान गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा बालक नीचे गिर पड़ा और रोटावेटर की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर भारी संख्या में गांव व आसपास के लोग जुट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
मोलनापुर गांव निवासी आनंद पांडेय का खेत पंचम प्रजापति पुत्र राम जगी प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा द्वारा जोता जा रहा था।इनके खेत की जुताई करने के बाद ट्रेक्टर चालक पंचम राकेश पांडेय का खेत जोतने लगा।इस दौरान ट्रैक्टर पर ड्राइवर की बगल की सीट पर आनंद पांडेय का बेटा 12 वर्षीय सौरभ पांडे ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठ गया था।खेत जोतते समय वह नीचे गिर कर रोटावेटर के नीचे आ गया।
जिसकी कटकर मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस बात की भनक लगते ही गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मयफोर्स पहुंच गए।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन से गांव का माहौल मातम में तब्दील हो गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें