जौनपुर । नगर पालिका जौनपुर के सैदनपुर वार्ड के सभासद बाबा लखंदर यादव की हत्या के करीब साढ़े चार माह बाद जीआरपी ने उनका मोबाइल फोन बरामद किया है। बदमाशों ने जिस स्थान पर मोबाइल फोन फेंका था वहीं पास के रहने वाले युवक कमलेश सोनकर ने फोन को रख लिया था। उसने फोन में दूसरा सिम लगाकर चालू किया तो सर्विलांस की मदद से पकड़ में आया। जीआरपी ने आरोपी युवक के खिलाफ भी केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
सैदनपुर निवासी सभासद बाला लखंदर यादव की एक फरवरी की शाम सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक के मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए जीआरपी ने हत्यारोपी को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
उसने जिस स्थान पर मोबाइल फोन फेंकने की बात बताई। वहां पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला था। इधर तलाश में जुटी सर्विलांस टीम को पता चला कि मृत सभासद के गुम हुए फोन को दूसरा सिम कार्ड लगाकर चालू किया गया है। एसओ जीआरपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर दरवेश अली निवासी कमलेश सोनकर के पास से मोबाइल फोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें