मऊ न्यायाधीश श्री शंकर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार मऊ का किया निरीक्षण

मऊ न्यायाधीश श्री शंकर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार मऊ का किया निरीक्षण

मऊ । माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन तथा माननीय अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश मऊ श्री शंकर लाल के मार्गदर्शन में जिला कारागार मऊ का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अजय कुमार झा उप जेलर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के समय पूछताछ के दौरान उप जेलर द्वारा बताया गया कि जेल में वर्तमान समय में 580 कैदी निरुद्ध है। जिनमें से 523 पुरुष एवं 22 महिला बंदी हैं तथा 35 नव वयस्क बंदी हैं। जेलर से करोना के संबंध में पूछताछ की गई उनके द्वारा बताया गया कि जेल में कोई कोरोना पॉजिटिव बंदी नहीं है।। जेल के अंदर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है, सभी बन्दियों को मास्क उपलब्ध कराया गया है। उप जेलर से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि जेल के अंदर कोई समस्या नहीं है। उक्त अवसर पर उप जेलर से पूछा गया कि क्या जेल में कोई ऐसा कैदी दी है जिसकी जमानत हो गई हो और जमानतदार के बिना छूट नहीं रहा हो। इस पर उप जेलर द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई कैदी नहीं है। पूछताछ के दौरान उप जेलर द्वारा बताया गया कि जेल में कैदियों का वैक्सीनेशन तथा कोविड़ टेस्ट हो गया है। नए बंदियों के आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा जाता है तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीम भेजकर नये बंदियों का वैक्सीनेशन एवं टेस्ट कराया जाता है। उप जेलर द्वारा पूछताछ के दौरा बताया गया कि 19 वर्ष से 21 वर्ष के अंदर ऐसा कोई बंदी नहीं है जो 7 वर्ष से दंडनीय अपराध में निरूद्ध हो व एक चौथाई सजा भुगत चुका हो। अंत में उप जेलर को निर्देशित किया गया कि जेल के अंदर दवा, साफ सफाई की व्यवस्था मीनू के अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाए।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने