जौनपुर। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के ट्वीट ने आज जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है। उन्होने अपने ट्विटर पर एक कथित वसूली लिस्ट जारी किया है। उस सूची में चंदवक थानाध्यक्ष संजय सिंह और अमित सिंह द्वारा अवैध शराब बनाने वाले तस्करों, सरकारी शराब, बीयर,भांग पड़ाव अड्डो और अवैध असलहो का कारोबार करने वालों से अवैध वसूली की एक लिस्ट जारी किया है। उनके अनुसार प्रतिमाह करीब पौने चार लाख रूपये की वसूली पुलिस कर रही है। अमिताभ ठाकुर यह सूची डीजीपी उत्तर प्रदेश,एडीजी वाराणसी,आईजी वाराणसी और एसपी जौनपुर को भी ट्विट करके निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने को कहा है।
एसपी ने इस मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौपा है।
https://mobile.twitter.com/Amitabhthakur/status/1407212336612462595
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें