जौनपुर । नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ब्लॉक प्रमुखों को शपथ ग्रहण कराने की तैयारी में जुट गया है। डीएम की ओर से नामित जिला स्तरीय अधिकारी बीडीसी सदस्यों व ब्लॉक प्रमुखों को शपथ ग्रहण कराएंगे।
जिले में 2027 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 21 ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। इनको शपथ ग्रहण कराने के लिए शासन की ओर से तिथि तय कर दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइड लाइन का पालन करते हुए 20 जुलाई को दो पालियों में शपथ ग्रहण कराने की तिथि तय की गई है। इसके तहत पहली पाली में सुबह 11 बजे और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे शपथ ग्रहण कराने का समय तय किया गया है।
उधर, शासन स्तर से शपथ ग्रहण का समय तय कर दिए जाने के बाद जिला पंचायत राज विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ब्लॉक प्रमुखों को शपथ ग्रहण कराने की तिथि शासन ने तय कर दी है। शासन से आए गाइड लाइन के अनुरूप शपथ ग्रहण कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें