जौनपुर । पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के कुशल निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियन्त्रण लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी के दिशा निर्देश में व सुझाव के अनुरूप आज दिनांक 26.07.2021 को थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर में मो0 इस्लाम पुत्र नवाब अली निवासी खीरी जनपद प्रयागराज के ड्राइवर व खलासी के साथ हुए लूट के प्रयास के अपराधी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/21 धारा 393 भा0दं0वि0 दिनांक 17.07.2021 कायम था, सम्बन्धित शातिर अभियुक्त चन्दन सोनकर जो कि थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।
उसी दिन रात्रि में थाने से हथकड़ी सहित फरार हो गया था जिसके ऊपर पुनः मु0अ0सं0 123/21 धारा 224 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया था की गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में अभियुक्त के परिजनो से पूछताछ व जानकारी पर जब थाना गौराबादशाहपुर की टीम प्रभारी श्रीप्रकाश राय के नेतृत्व में उसके पैतृक निवास राउरकेला पहुंची तो वहां से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रेल से विलासपुर छत्तीसगढ़ जा रहा है। जनपद विलासपुर की टीम व जीआरपी विलासपुर के सहयोग से उसे विलासपुर स्टेशन पर गिरफ्तार कर सड़क मार्ग से जनपद जौनपुर लाया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से पूछताछ के अनुसार घटना में उसके साथ संजय मौर्या पुत्र प्यारे लाल मौर्या निवास रूहट्टा थाना कोतवाली जौनपुर, सलमान निवासी कोतवाली और करिया यादव निवासी कोतवाली शामिल थे, बाद पूछताछ व उसके बताने के अनुसार कि चोरसण्ड के पास उसने थाने से भागने के बाद वहीं पर हथकड़ी को भी गाड़ना बताया। अभियुक्त को लेकर बरामदगी हेतु जा रहे थे कि चोरसण्ड के पास जैसे ही पुलिस पार्टी पहुंची कि वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे उसके लूट के सहयोगी जो अभियुक्त चन्दन को छुड़ाने के प्रयास में थे, उनमें से मोटर साइकिल के पास खड़े एक बदमाश ने पुलिस वालो की गाड़ी पर फायर कर दिया, फायर होता देख पुलिस पार्टी गाड़ी से निकल कर आड़ लेने का प्रयास किया और तभी मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठा अभियुक्त चन्दन सोनकर अपने बाकी साथी की तरफ भागा और तीनो एक साथ होकर पुनः निशाना लगाकर फायर किया। आड़ के बाद पुलिस वालो ने जवाबी फायर किया जिसमें अभियुक्त चन्दन के पैरो में गोली लगी और बाकी दोनो अपराधी रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, मौके से दो अदद तमन्चा दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
मुठभेड़ मे घायल अभियुक्त को वास्ते इलाज अस्पताल रवाना किया गया। जहां से बाद प्राथमिक उपचार डाक्टरो के द्वारा वाराणसी रेफर किया गया, मुठभेड़ में का0 अनिल यादव थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर घायल हो गया,जिसका इलाज सीएचसी चोरसण्ड में चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त 25 हजार का इनमिया बदमाश है।
#गिरफ्तार अभियुक्त
1.चन्दन सोनकर पुत्र हरिदास सोनकर निवासी कोतवाली जनपद जौनपुर हिस्ट्रीशीट संख्या 16A थाना कोतवाली जौनपुर।
#फरार / वांछित अभियुक्त
1.सलमान पुत्र अज्ञात निवासी कोतवाली जनपद जौनपुर (मौके से फरार)
2.करिया यादव पुत्र अज्ञात निवासी कोतवाली जनपद जौनपुर (मौके से फरार)
#बरामदगी
1.दो अदद तमन्चा दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिंदा कारतूस
2.एक अदद सरकारी हथकड़ी
3.एक अदद मोटर साइकिल हीरो HF डीलक्स
4.एक मोबाइल फोन।
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. श्री श्रीप्रकाश राय थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
2. त्रिवेणीलाल सेन प्रभारी निरीक्षक केराकत जनपद जौनपुर मय हमराह फोर्स।
3. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पाल थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
4. हे0का0 विनोद यादव थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
5. हे0का0 प्रमोद यादव गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
6. हे0का0 संदीप सिंह गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
7. का0 अनिल यादव गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
8. का0 रविन्द्र कुमार गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें