3 घंटे के बजाय 1.5 घंटे की होगी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

3 घंटे के बजाय 1.5 घंटे की होगी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

जौनपुर । समय सारणी जारी होते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से उहापोह समाप्त हो गया है। स्नातक भाग दो, भाग तीन और परास्नातक भाग दो की परीक्षाएं पांच जुलाई से शुरु हो रही हैं। परीक्षाएं तीन घण्टे के बजाय डेढ़ घण्टे की होंगी।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गई है।

इस साल स्नातक भाग एक की परीक्षाएं नहीं होंगी। भाग दो, भाग तीन और परास्नातक भाग दो की परीक्षाएं 5 जुलाई से 3 अगस्त के बीच होगी। इस वर्ष समस्त परीक्षाएं 3 घण्टे के बजाय डेढ़ घण्टे की होंगी। प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 7:30 से 9 बजे तक होंगी। जबकि तृतीय पाली की परीक्षाएं 3 बजे से 4:30 तक होंगी। परीक्षाओं का समय तीन घण्टे से घटाकर डेढ़ घण्टे कर दिया गया है। लेकिन परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। विगत वर्षोे की अपेक्षा छोटे प्रश्नों पर आाधारित परीक्षा होने की उम्मीद है।

पहली बार ऐसा हो रहा है कि परीक्षाएं तीन घण्टे के बजाय डेढ़ घण्टे की होंगी। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कालेज अंबारी के प्राचार्य डा जयसिंह ने बताया कि परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही होंगी। बीए द्वितीय वर्ष एवं बी ए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं दिनांक 5 जुलाई से प्रारंभ होंगी। द्वितीय वर्ष के प्रत्येक विषय का प्रथम पेपर होगा जो 3 घंटे के बजाय डेढ़ घंटे का होगा। बी ए तृतीय वर्ष की प्रथम एवं तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी I महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राएं, महाविद्यालय आकर अपना प्रवेश पत्र अतिशीघ्र ले लें।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने