जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास प्राइवेट बस असंतुलित होकर दो और उसी की चपेट में आने से विद्यालय लिपिक की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोमवार दोपहर शाहगंज की तरफ से आ रही महानगरी बस पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास पहुंचते एका एक असंतुलित हो गई और दो दुकानों में घुस गई वहीं सड़क के किनारे से जा रहे मोहम्मद तमिल निवासी गोला बाजार थाना खेतासराय अचानक बस की चपेट में आ गए। बस की चपेट में आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ असंतुलित बस मकानों को तोड़ते हुए एक पेड़ से जाकर टकरा गई और रुक गई। इस बस दुर्घटना में 3 लोग और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहां भेज दिया वही बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक मोहम्मद आमिर के बारे में बताया गया है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रजिस्टार ऑफिस में के पद पर कार्यरत थे। दुर्घटना में उनकी मृत्यु के बाद पूरे कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई सभी कर्मचारी भागकर सड़क पर आ गए।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें