जौनपुर । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आज जिला पंचायत परिसर में आयोजित किया गया।
श्रीकला सिंह ने अपने पद और गोपनीयता का शपथ ली।
श्रीकला ने पत्रकारो को बताया कि हम जात धर्म से ऊपर उठकर सर्व समाज के लिए काम करूंगी, विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
बाद में सभी 83 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे और विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जायेगा। कार्यक्रम की शुभारम्भ अपर मुख्य अधिकारी जेपी मौर्य द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर हुआ। इस मौके पर एमएलसी बृजेश सिंह ' प्रिंसू ' विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक मडि़याहूं डा. लीना तिवारी, पप्पू माली राष्ट्रीय सचिव अपना दल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसपी सिटी डा. संजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, नवीन सिंह, अमित कुमार सिंह बंटी, आनन्द सिंह, मनीष अस्थाना, संजीव सिंह, धर्मराज कन्नौजिया, सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उपस्थित सभी गणमान्य लोगोंके प्रति आभार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जेपी मौर्य ने ज्ञापित किया।
इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि महिला जब सत्ता संभालती हैं तो कार्य पीछे से कोई और करता है तो उन्होंने कहा ऐसा नहीं होगा।
जो भी हो श्रीकला सिंह ने अब पदभार ग्रहण कर लिया है अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले पांच सालों में जनपद में किस तरह से विकास होगा।
![]() |
शपथ ग्रहण कार्यक्रम |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें