जौनपुर। बक्शा पुलिस ने दो युवकों को अलग-अलग स्थानों से तमंचा, कारतूस व गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात गश्त के दौरान टिकरी गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध परिस्थिति में खड़ा युवक पुलिस वाहन देख भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो तमंचा व कारतूस मिला। आरोपित विपिन बिद पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर नरी गांव निवासी केदार को उप निरीक्षक राकेश राय और उनके हमराहियों ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित का एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें